महाराष्ट्र विधान परिषद की 6 सीटों पर आज मतदान, भाजपा वर्सेस महा विकास अघाड़ी
महाराष्ट्र विधान परिषद की छह सीटों के लिए हो रहा चुनाव राज्य की सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी सरकार और विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के लिए सम्मान की लड़ाई बना हुआ है|
बता दें, इन सीटों के लिए कल चुनाव प्रचार खत्म हो गया था, वहीं आज विधान परिषद की छह सीटों में तीन स्नातक सीटें, दो शिक्षक और एक स्थानीय निकाय निर्वाचन सीट के लिए आज वोट डाले जाएंगे|
आज एक दिसंबर को इन सीटों के लिए मतदान सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे के बीच होगा, वहीं मतगणना तीन दिसंबर को की जाएगी|
जहां चुनाव होना है, उनमें से तीन औरंगाबाद, पुणे और नागपुर डिवीजन स्नातक निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं|
शिक्षक सीटों पर चुनाव
इसके अलावा पुणे और अमरावती दो ऐसे निर्वाचन क्षेत्र हैं, जिनमें केवल शिक्षक और स्नातक मतदान के योग्य हैं| और यहीं पर सत्तारूढ़ महा विकास अघाडी और विपक्षी बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला है|
इन पांच सीटों में शरद पवार वाली एनसीपी और कांग्रेस दो-दो सीटों पर और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना एक सीट पर चुनावी मैदान में हैं, वहीं भारतीय जनता पार्टी भी सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है|
मालूम हो, कि इन सीटों पर इस साल जुलाई में चुनाव होने वाले थे, लेकिन कोरोना महामारी के कारण चुनाव को स्थगित करना पड़ा था|
इसके अलावा छठी सीट धुले-नंदुरबार स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्र का मतदान भी 1दिसंबर को होगा| यहां बड़ी टक्कर बीजेपी के अमरीश पटेल और कांग्रेस के अभिजीत पाटिल के बीच है|