लियोनल मेसी की नजर अब पेले के 77 इंटरनेशनल गोल पर, सिर्फ 6 गोल पीछे हैं मेसी
अर्जेंटीना के लिए लियोनल मेसी ने 142 इंटरनेशनल मैच में 71 गोल दागे हैं, वहीं पेले ने ब्राजील के लिए 92 मैच में 77 गोल किए थे।
मेसी ने मंगलवार को रियल वेलाडोलिड के खिलाफ खेले गए मैच में बार्सिलोना के लिए अपना 644वां गोल किया, जिसके साथ ही उन्होंने ब्राजील के लीजेंड पेले (643 गोल) के क्लब सांतोस के लिए किए गए गोल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
पेले का रिकॉर्ड तोड़ने के बारे में नहीं सोचा
बार्सिलोना के लिए अपने रिकॉर्ड को मेसी ने कड़ी मेहनत और त्याग बताया। मैच के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने फैन्स को धन्यवाद दिया।
इस पोस्ट में उन्होंने कहा, ‘मैंने 20 साल पहले जब फुटबॉल खेलना शुरू किया, तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं कोई रिकॉर्ड तोड़ूंगा। पेले के रिकॉर्ड के बारे में तो कभी नहीं सोचा।’
इसके बाद उन्होंने कहा, ‘मैं उन लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जो इतने सालों से मेरा साथ दे रहे हैं|
इनमे शामिल मेरा परिवार, मेरे दोस्त मेरे टीम के साथी, और वे सभी जिन्होंने हर दिन मेरा समर्थन किया।
मैं उम्मीद करता हूँ, कि दुनियाभर के फैंस इससे प्रेरणा लेंगे, चाहे कैसी भी परिस्थिति या समय हो अगर आपको खुद पर भरोसा है, तो आप महान बन सकते हैं।’