लतीफा अल मक्तूम: दुबई की राजकुमारी अपने ही देश में बंधक, टॉयलेट से शेयर किया वीडियो
लतीफा अल मक्तूम: साल 2018 में उन्होंने अपने देश से भागने की कोशिश की थी लेकिन वे सफल नहीं हो थीं और उस घटना के बाद से ही उनके बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई थीं|
हालांकि, बीबीसी पेनोरेमा ने लतीफा के वीडियो मैसेज को शेयर किया है. जिसमे प्रिसेंस लतीफा एक आलीशान विला के जेल के बाथरूम में बैठकर ये वीडियो रिकॉर्ड करती नज़र आ रही हैं|
आलीशान विला है जेल
इसमें लतीफा कहती हैं कि ‘मुझे बंधक बना दिया गया है| इस विला को जेल बना दिया गया है| सभी खिड़कियां बंद हैं, और मैं इन्हें खोल भी नहीं सकती हूं.’
वीडियो में उन्होंने आगे कहा कि ‘मैं ताजा हवा खाने के लिए बाहर भी नहीं जा सकती हूं. हर रोज मुझे अपनी जिंदगी की चिंता होती है, यहाँ तक कि मै यह भी जानती कि मै बचकर जिंदा निकल भी पाऊंगी या नहीं…?
यहां पुलिस वालों ने मुझसे कहा कि मुझे सारी जिंदगी जेल में सड़ना होगा और मैं दोबारा कभी सूरज नहीं देख पाऊंगी|
मैं अब ऐसे हालातों में पहुंच गई हूं, कि मैं हर चीज से परेशान हो चुकी हूं और सिर्फ और सिर्फ आजाद होना चाहती हूं|
बीबीसी रिपोर्ट के मुताबिक, प्रिसेंस लतीफा के विला में करीब 30 पुलिसवाले सुरक्षा में लगे हैं|
देश छोड़कर भागने की थी कोशिश
बता दें, कि लतीफा ने 2018 मे अपने फ्रांसीसी दोस्त के साथ देश छोड़कर भागने की कोशिश की थी| रिपोर्ट्स के अनुसार, लतीफा उस समय गोवा के पास समंदर से लापता हो गई हैं| इसके बाद उनके एक मैसेज से पता चला था, कि उन्हें कुछ लोगों ने किडनैप कर लिया है|
इसके कुछ दिनों बाद भारतीय नौसेना को एक संदिग्ध जहाज मिला जहां पर लतीफा को बंधक बनाकर रखा गया था| जहां से लतीफा को सफलतापूर्वक छुड़ा लिया गया और वापस दुबई भेज दिया गया था|