कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा, सरकार किसानों के साथ बातचीत को तैयार
दिल्ली में कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों से शुक्रवार को केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने आंदोलन का रास्ता छोड़ने को कहा है|
जहां एक तरफ किसान सरकार से अपनी मांगें मनवाने के लिए अड़े हैं| वहीं, कृषि मंत्री ने कहा, कि सरकार किसानों के साथ मुद्दों पर हमेशा चर्चा के लिए तैयार है|
कृषि मंत्री के अनुसार, ” हमने किसान संगठनों से एक अन्य दौर की बातचीत के लिए उन्होंने 3 दिसंबर को आमंत्रित किया है| इसके साथ ही, नरेन्द्र सिंह तोमर ने अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी और ठंड के चलते किसान प्रदर्शन छोड़ दें. “
हरियाणा के मुख्यमंत्री की अपील
बता दें, इससे पहले, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी किसानों से प्रदर्शन बंद करने की अपील की|
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने दिल्ली पहुंचे किसानों से कहा, कि वे आंदोलन का रास्ता छोड़ दें| केन्द्र सरकार हमेशा उनसे बातचीत के लिए तैयार है|
खट्टर ने कहा, मेरे सभी किसान भाइयों से अपील है, कि वे अपनी सभी जायज मुद्दों के लिए सीधे केन्द्र से बातचीत करें| इसका हल केवल बातचीत से ही निकलेगा|
राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर निशाना
आज किसानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया| उन्होंने कहा, कि दुनिया की कोई सरकार सच्चाई की लड़ाई लड़ रहे किसानों को नहीं रोक सकती| इसके साथ ही उन्होंने कहा, कि मोदी सरकार को इस काले कानून को वापस लेने होगा|