खेसारीलाल vs काजल राघवानी: एक दूसरे के आमने-सामने दोनों भोजपुरी सुपरस्टार
खेसारीलाल vs काजल राघवानी: आजकल यह दोनों ही स्टार सोशल मीडिया पर एक दूसरे के ऊपर आरोप लगाते हुए नज़र आ रहे हैं|
वहीं अब खेसारी लाल यादव ने एक वीडियो जारी करते हुए अप्रत्यक्ष रूप से सुसाइड करने की धमकी दे डाली है| हालांकि उन्होंने साथ ही ये भी कह दिया है कि वह इतने भी कमजोर नहीं हैं|
वीडियो में खेसारी का ये भी कहना है, कि भोजपुरी इंडस्ट्री के कई लोग उनके पीछे हाथ धोकर पड़े हुए हैं|
खेसारी के मुताबिक, जैसा बॉलीवुड इंडस्ट्री में सुशांत सिंह राजपूत के साथ बर्ताव हुआ है, वैसा ही मेरे साथ भी हो रहा है, लेकिन मैं कमजोर नहीं हूं ऐसा कोई गलत कदम उठा लूँ|
खेसारी का आरोप
गौरतलब है कि हाल ही में खेसारी ने काजल राघवानी पर धोखा देने का आरोप लगाया था| जिसके जवाब में एक इंटरव्यू के दौरान काजल ने भी कह दिया, कि खेसारी मुझे सोशल मीडिया पर गालियां दिलवा रहे हैं|
आगे काजल ने कहा, मुझे बदनाम करने कोशिश की जा रही है, मैं भी इंटरव्यू देती हूं, लेकिन मैंने कभी ऐसा नहीं बोला कि मुझे किसी ने धोखा दिया है, और वैसे भी मुझे लाइव आकर रोने की आदत भी नहीं है|
इसके रिप्लाई में खेसारी ने काजल का नाम लिए बिना कहा, कि जुबानी जंग बंद करिए और काम पर ध्यान दीजिए|
इसके अलावा काजल के इंटरव्यू पर खेसारी ने कहा, कि आजकल हर किसी के इंटरव्यू में खेसारी ही नजर आता है. आपके पास अपना और कोई मुद्दा नहीं है खेसारी के अलावा…..