बिग बॉस 14: कविता कौशिक ने कहा-‘तुम्हारी बाप हूं मैं’ तो अली गोनी ने दे दी धमकी
अली गोनी बिग बॉस 14 में कविता कौशिक के साथ झगड़ बैठे और उनका व्यवहार ज्यादा ही हिंसक हो गया|
दरअसल, यह सब कुछ तब शुरू हुआ जब बिग बॉस ने प्रतिभागियों को बताया कि घर में उन चीज़ों का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी केवल कप्तान को इज़ाज़त है|
जिसके बाद बिग बॉस’ कप्तान कविता को उन लोगों को सज़ा देने के तौर पर फरमान सुनाया जाता है, कि रुल तोड़ने वाले की कोई चीज़ उनसे छीन ली जाएगी|
बस फिर क्या था, निक्की तंबोली ने कविता को बताया कि अली ने पवित्रा को चॉकलेट देकर रूल तोड़ा है| ऐसे में कविता अली को अपना ट्रिमर बिग बॉस को देने की बात कहती हैं|
प्रोमो आया सामने
इस पर अली भड़क जाते हैं, वो चुनौती देते हुए कहते हैं, अगर दम है तो लेकर बता. अब दोनों के झगड़े का एक प्रोमो सामने आया है|
जिसमे कविता अली को गुंडा कहते हुए दिखाई देती हैं, अली पलटकर जवाब देते हुए कहते हैं-आप क्या हैं अनपढ़? कविता अली से कहती हैं-तुम्हारी बाप हूं मैं.
यह बात सुनकर अली आपा खो बैठते हैं, और कविता से कहते हैं-तुम्हारी औकात नहीं मेरा बाप बनने की| इसके बाद वह कुर्सी पर लात मारकर जोर-जोर से चिल्लाने लगते हैं, यह मेरे बाप का नाम कैसे ले रही है|
यह बोलते हुए अली बड़ी सी कलेक्शन बिन पर लात मार देते हैं, जो गिर जाती है और कविता को चोट लग जाती हैं| जिसके बाद वह बिग बॉस से कहती हैं, कि वे इस हिंसक इंसान के साथ इस घर में नहीं रह सकतीं|
इसके बाद भी नॉन-स्टॉप ड्रामा चलता रहता है और अली कहते हैं-ये रोएगी अब. यह औरत रात को दो मिनट के लिए भी सोकर बताये. हराम कर दूंगा जीना तेरा इस घर में. अब बताता हूं, कि गुंडा कैसा होता है|