कसान्ड्रा बैकसन: दो योनि वाली इस लड़की के शरीर में मौजूद हैं दो गर्भाशय
कसान्ड्रा बैकसन: यह दुनिया ना जाने कितने अजीबोगरीब तथ्यों से भरी पड़ी है| आज हम एक ऐसी महिला के बारे में बात कर रहे हैं, जिसके शरीर में एक नहीं दो योनि है, और सिर्फ योनि ही नहीं बल्कि दो गर्भाशय और दो ग्रीवा भी मौजूद हैं।
ब्लॉगर ने खुद किया खुलासा
मशहूर ब्लॉगर कसान्ड्रा ने सबसे पहले फैन्स को ये सच्चाई बताई, कि काफी सालों तक हिम्मत करने के बाद उन्होंने ये सच ज़ाहिर करने की सोची, कि उसके शरीर में एक नहीं दो- दो योनि हैं। और इस खुलासे के बाद तो मानो जैसे उनके ब्लॉग पर लोगों के सवालों की झड़ी लग गई।
इस मामले में वैज्ञानिकों के अनुसार, इस तरह के मामले में एक या दो महिलाएं ही अब तक दुनिया के सामने आई हैं।
दो योनि की खबर ब्लॉग पर छपने के बाद लोगों ने सबसे ज्यादा सवाल उनके पीरियड्स को लेकर और उनकी सेक्स लाइफ के बारे में ही पूछे|
कसान्ड्रा ने जवाब देते हुए बताया, कि उनके पीरियड सामान्य होते हैं, क्योंकि उनके पास दो फैलोपियन ट्यूब हैं, जो एक दूसरे से जुड़े हुए हैं जिससे महीने में एक बार ही पीरियड्स होते हैं।
हेजल जोन्स का मामला
जानकारी के लिए बता दें, कि ऐसा ही एक मामला 27 साल की हेजल जोन्स का सामने आया था। जिसका खुलासा करते हुए उन्होंने कहा था, कि जवानी के समय में उन्हें पेट मे बहुत गंभीर दर्द का सामना करना पड़ता था।
हेजल ने भी खुद सामने आकर इस बात को स्वीकार किया था, कि उनके शरीर में एक नहीं दो- दो योनि हैं।
हेजल के मुताबिक, उन्हें डर है, कि जब बच्चा पैदा करने का समय आएगा तो उनके साथ क्या होगा।