कंगना रनौत की कोर्ट में जीत का मतलब है BMC को अपने खर्च पर बनवाना पड़ेगा ऑफिस?
यह हम सब जानते हैं कि, मंगलवार को बीएमसी ने कंगना को ऑफिस में अवैध निर्माण का नोटिस दिया था और फिर अगले ही दिन यानी बुधवार को तोड़फोड़ कर दी। इसी कार्यवाही के खिलाफ Kangana Ranaut (कंगना ) ने उसी दिन बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, और कोर्ट ने बीएमसी की कार्रवाई पर रोक लगा दी, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी|

लेकिन, अब कहा जा रहा है कि यदि Kangana हाई कोर्ट में जीत जाती हैं, तो बीएमसी को अपने खर्च पर ऑफिस दोबारा बनवाना पड़ सकता है।
यह हम ऐसे ही नहीं कह रहे हैं, दरअसल मिड डे न्यूज़ ने वरिष्ठ वकील दिनेश तिवारी के हवाले से कहा कि बीएमसी की कार्रवाई पर राजनीतिक प्रभाव दिखाई दे रहा है और जहाँ तक अदालत की बात है तो वह इस मामले में सार्वजनिक भावनाओं को भी खारिज नहीं कर सकती है। अगर BMC का यह काम मतलब निर्माण को गिरा देना अवैध पाया जाता है तो बीएमसी को संरचना का पुनर्निर्माण करवाना पड़ सकता है।