बहन रंगोली के बर्थडे पर कंगना का खास तोहफा, सरप्राइज देख रगोली के उड़े होश
अपनी बहन रंगोली के बर्थडे पर कंगना रनौत ने उन्हें एक क्यूट सा तौहफा दिया है। कंगना के इस खास तौहफे की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
दरअसल, कगंना रनौत ने रंगोली चंदेल के बर्थडे पर पिंक रिबन से सजी सुंदर सी बकेट में एक प्यारा सा पपी उन्हें गिफ्ट किया है।

कंगना ने इन तस्वीरों को भी अपने फैन्स के साथ शेयर की है। इन तस्वीरों को खिंचवाते समय पपी के साथ कंगना और रंगोली चंदेल काफी खुश देखी जा सकती है।
कंगना रनौत ने अपने ट्विटर हैंडल पर ये तस्वीरें शेयर करते हुए रंगोली को शुभकामनाएं दीं और लिखा, “मेरी इकलौती बहन को जन्मदिन की बधाई.”
कंगना ने लिखा, “हालांकि रंगोली हमेशा ही खुश और चुलबुली रहती हैं, लेकिन मुझे पता है, कि भीतर काफी गहराई में वह एक मां है, तो हमारे परिवार में ये एक और मेहमान आ गया है. दोस्तों मिलिए गप्पू चंदेल से.”
तो वहीं इंस्टाग्राम पर ये तस्वीरें शेयर करते हुए रंगोली ने लिखा, “मुझे हमेशा से एक पपी चाहिए था, लेकिन सिर्फ तुमसे, शायद इसलिए, क्योंकि मेरी जिंदगी में जितनी भी खूबसूरत चीजें हुई हैं वो तुम्हारी जरिए आई हैं.”
रंगोली ने लिखा, “मुझे खुशी है कि तुम्हें वो हिंट मिल गया, जो मैं तुम्हें सालों से दे रही थी. हाहाहा.. शुक्रिया इतने खूबसूरत बर्थडे गिफ्ट के लिए.”