अर्नब गोस्वामी की रिहाई की मांग को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर भड़की कंगना रनौत
अब की बार बॉलीवुड क्वीन कंगना ने अर्नब गोस्वामी को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है।
कंगना रनौत ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक के बाद एक कई पोस्ट शेयर किए, जिसमे उन्होंने प्रत्रकार अर्नब की गिरफ्तारी पर आपत्ति जताई है।
अर्नब का सपोर्ट करते हुए कंगना रनौत ने कहा कि, मेरी तरह अर्नब को भी टारगेट किया जा रहा है, क्योंकि उन्होनें अपने चैनल पर महाराष्ट्र सरकार का सच देश के सामने रखा था|
सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में कंगना रनौत ने लिखा कि, मेरे और अर्नब जैसे लोग अपनी सक्सेस और पॉप्युलैरिटी भुनाने की बजाय, आप लोगों के लिए लड़ रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि अगर बदले में हमें, सोशल मीडिया पर मैं इंडियन हूं और मैं अर्नब को सपोर्ट नहीं करती हूं, देखने को मिल रहा है तो इसका मतलब है आप थर्ड वर्ल्ड कंट्री डिजर्व करते हैं।
बता दें, कि अभिनेत्री कंगना पहले दिन से ही अर्नब के सपोर्ट में खड़ी हैं| उनके पोस्ट में यह सब साफ देखा जा सकता है।
कंगना रनौत आने वाले दिनों में कई बड़ी मेगा बजट फिल्मों में नजर आने वाली है।
इस लिस्ट में फिल्म थलाइवी, तेजस और धाकड़ जैसी फिल्में शामिल है। जिनकी शूटिंग का काम लगभग पूरा हो चूका है।
फिल्म थलाइवी के शेड्यूल की शूटिंग पूरी करने के बाद कंगना आजकल अपने होम टाउन पहुंची हुई है।