कमलनाथ की सेलिना जेटली के साथ फोटो दिखाए जाने पर मचा हंगामा
मध्य प्रदेश में अभी ‘आइटम’ मामला अभी शांत नहीं हुआ कि, अब एक बीजेपी सांसद ने कमलनाथ की सेलिना जेटली के साथ फोटो को शेयर कर नया हंगामा खड़ा कर दिया है
खबर है कि, इंदौर से बीजेपी सांसद शंकर लालवानी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को नया नाम ‘कमरनाथ’ दिया है|
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शंकर लालवानी ने कहा, “कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ नहीं कमरनाथ हैं| और इन्होने इसकी वजह भी बताई|
दरअसल, वो एक पुरानी तस्वीर लेकर आए हुए थे| जिसमे कमलनाथ के साथ सेलिना जेटली नज़र आ रही थीं|
फोटो को दिखाते हुए उन्होंने कहा, जरा ध्यान से देखिए, किस तरह उनका हाथ कमर पर है|
बीजेपी सांसद शंकर लालवानी ने कहा, ये मैं नहीं यहाँ की जनता बोल रही है| कि यह कमलनाथ नहीं बल्कि कमरनाथ हैं|
कांग्रेस ने EC से की शिकायत
इस मामले पर भी राजनीति होना लाज़मी था| मध्य प्रदेश कांग्रेस भी हरकत में आई और बीजेपी सांसद की इस टिप्पणी पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत कर दी|
कांग्रेस ने शिकायत में कहा है, कि सांसद लालवानी ने आज कमलनाथ की सेलिना जेटली के साथ फोटो को लेकर एक अशोभनीय टिप्पणी की है|
कांग्रेस ने यह भी कहा, कि प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता का प्रभावशील होना बहुत आवश्यक है|