जूलिया माइकेल: अनुष्का शर्मा की हमशक्ल, जिसकी तस्वीरें देख आप भी हो जायेंगे हैरान
जूलिया माइकेल: विराट और अनुष्का के अपनी बेटी वामिका के नाम के ऐलान के साथ ही फैन्स के साथ ही सितारों ने भी इस कपल को बधाई देना शुरू कर दिया।
लेकिन, इस बीच अनुष्का के पोस्ट पर कमेंट करके Julia Michael चर्चा में आ गईं, तो तो चलिए बताते हैं, कि आखिर कौन हैं जूलिया….
दरअसल, जूलिया ने ‘वामिका’ से जुड़े सोशल मीडिया पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा था, ‘बधाई हो।’
जूलिया के कमेंट को करीब 4 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं, वहीं फैन्स उनके कमेंट पर भी कमेंट्स कर रहे हैं।
मशहूर अमेरिकन सिंगर
बता दें, कि बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की हमशक्ल जूलिया एक अमेरिकन सिंगर हैं, और 2019 में वे तब सुर्खियों में आई थीं, जब उन्होंने अनुष्का शर्मा के साथ अपनी फोटो साझा की थी।
जूलिया के इस सोशल मीडिया पोस्ट पर खुद अनुष्का शर्मा ने भी रिएक्ट किया था, और हैरान रह गई थीं।
वैसे सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वाली जूलिया अकसर अपने फोटोज और वीडियोज शेयर कर फैन्स के साथ जुड़ी रहती हैं।
मालूम हो, कि जूलिया के इंस्टाग्राम पर करीब 2 मिलियन फॉलोअर्स हैं, और इसके अलावा अभी तक उन्होंने करीब 733 इंस्टाग्राम पोस्ट किए हैं।
जिनकी इंस्टा अकाउंट पोस्ट को आप भी गौर से देखेंगे, तो कई तस्वीरों में आप भी उन्हें बॉलीवुड की शर्मा जी यानी की अनुष्का शर्मा ही समझ बैठेंगे।