जियो सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन लाने की तैयारी में, कीमत जानकर नहीं होगा यकीन
खबर है, कि जिओ के इन स्मार्टफोन्स की कीमत 5,000 रुपये से भी कम की हो सकती है| हालांकि टेक पंडितों की माने तो, बाजार को देखते हुए कंपनी इन स्मार्टफोन्स के दाम 2,500 से 3,000 के बीच रख सकती है|
बता दें, अभी के करंट समय में देश में 5G स्मार्टफोन्स की कीमत 25,000 के ऊपर से शुरू होती है|
वैसे भारत में सबसे सस्ते 4G स्मार्टफोन भी जियो ने सबसे पहले मार्किट में उतारे थे और जिनकी कीमत महज 1500 रुपये थी| उसी क्रम को ज़ारी रखते हुए कंपनी अब सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन्स लाने पर विचार कर रही है|
5G नेटवर्क के लिए मांगी इजाजत
रिलायंस सूत्रों की माने तो इन 5G स्मार्टफोन्स के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने में माइक्रोसॉफ्ट से बातचीत संभव है|
देश में 5G नेटवर्क की अभी फिलहाल शुरुआत नहीं हुई है| और इसके लिए जिओ ने सरकार से ऑफिसियल तौर पर परमिशन मांगी है|