जेठालाल का फेमस डायलॉग कभी बन गया था शो के लिए मुसीबत, महिला संगठनों को थी आपत्ति
जेठालाल का फेमस डायलॉग: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में यूं तो लोगों को जेठा और दया की मीठी तीखी नोक-झोक और उनके बीच के संवाद बेहद काफी हैं, लेकिन जेठालाल अपने एक डायलॉग की वजह से मुसीबत में फंसते-फंसते बचे हैं|
वैसे तो तारक मेहता शो के हर किरदार का अपना एक अलग अंदाज़ है, और उन्हीं में से जेठालाल एक हैं, जिनके कई डायलॉग फेमस हैं, लेकिन एक डायलॉग के चलते वो मुसीबत का भी सामना कर चुके हैं|
ये था जेठालाल का डायलॉग
ये डायलॉग था- “पागल औरत”. और ये बात वो अक्सर शो में अपनी पत्नी दया को बोलते हैं|
आमतौर पर हर बार दर्शकों को यूं तो जेठा का ये अंदाज खूब पसंद आता है, लेकिन खबरों की मानें, तो इसी डायलॉग पर कई महिला संगठनों ने सवाल भी उठाए थे|
शायद यही वजह है, जिसके बाद ये डायलॉग अब सुनने को नहीं मिलता, हालांकि शो की तरफ से यह बात साफ कर दी गई थी, कि इसका मतलब महिलाओं को नीचा दिखाने का बिल्कुल नहीं था|
वहीं शो के करंट अपडेट की बात करें, तो शो में दयाबेन काफी समय से नज़र नहीं आ रही हैं, दरअसल, असल जिंदगी में मां बनने के बाद से ही वो छुट्टी पर चल रही हैं, और अभी तक उन्होंने शो में वापसी नहीं की है|