विराट कोहली पर आखिर क्यों लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना, जानिए पूरी खबर
24 सितंबर को IPL 2020 का छठा मैच किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुआ था और उस मैच में पंजाब ने जीत हासिल की थी| लेकिन, वहीं दूसरी तरफ इस सीजन का दूसरा मैच कप्तान विराट कोहली के लिए बहुत ही बुरा साबित हुआ|

दरअसल फील्डिंग के समय विराट कोहली ने पहले तो किंग्स इलेवन के कप्तान के एल राहुल की दो बार कैच छोड़ी और दूसरी बार बेटिंग करते समय एक रन बनाकर ही आउट हो गए|

सबसे बड़ी बात तो यह है कि, मैच के वक्त धीमी ओवर गति के लिए विराट कोहली पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा है| IPL के आधिकारिक बयान के अनुसार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली के ऊपर आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन के तहत जुर्माना लगाया गया है|

बता दें, 24 सितंबर 2020 को दुबई में हुए मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ RCB ने धीमी ओवर रेट से गेंदबाजी की थी|
लीग के अनुसार RCB ने इस सीजन में पहली बार धीमी ओवर गति से गेंदबाजी की, इसलिए आईपीएल की आचार संहिता के तहत उन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है|
RCB के प्रेमियों के लिए उनकी फेवरेट team का हार जाना और team के कप्तान पर जुर्माना लगना बड़ा ही निराशाजनक है|