लद्दाख में तनाव के बीच LAC पर तेजी से इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने में लगा हुआ है चीन
पिछले 6 महीने से लद्दाख में तनाव सुलझाने के लिए भारत और चीन के बीच लगातार बातचीत चल रही है| लेकिन जानकारी के अनुसार चीन 3,488 किलोमीटर लंबी लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर तेजी से रडार लगाने में जुटा है।
गौरतलब है कि, भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में अभी भी गतिरोध कायम है। दोनों देश इस विवाद को सुलझाने के लिए मिलिट्री लेवल पर मीटिंग कर रहे हैं।
मालूम हो कि, दोनों देशों की सेना के बीच कोर कमांडर लेवल पर कुल आठ दौर की बातचीत हो चुकी है। नौवें दौर की बातचीत बहुत जल्द की जानी है।
सिक्किम के पास लगाए रडार
सूत्रों के मुताबिक, सिक्किम के पास पाली और फारी क्यारेंग ला में रडार लगाए गए हैं और यहां चार रडार लगे हैं। रडार वाली यह जगह क्यारंग ला से दो किलोमीटर पश्चिम में है।
हर हरकत पर भारत की नजर
सूत्रों के मुताबिक चीन नियंत्रण रेखा के साथ आक्रामक रूप से बुनियादी ढांचा तैयार कर रहा है। विवादित काराकोरम दर्रा और रेचिन ला के पास भी चीन निर्माण कर रहा है। हालांकि, भारत चीन की ओर से सीमा पर चल रही हर हरकत पर पैनी नजर बनाए हुए है।