IND vs AUS टी-20: ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड रहा है शानदार
IND vs AUS टी-20: 3 मैच की टी-20 सीरीज का पहला मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज कैनबरा में खेला जाएगा। बता दें, अब तक ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार रहा है।
यहां खेले गए 9 में से 5 मैच भारत ने जीते हैं। पिछली बार सिडनी में भी भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात दी थी।
दोनों देशों के बीच हुए कुल 21 मैच हुए हैं। जिसमें भारत ने 11 और ऑस्ट्रेलिया ने 8 मुकाबले जीते हैं। 2 मैच फिलहाल बेनतीजा रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया में टी-20 सीरीज जीतने का बेहतरीन रिकॉर्ड
भारत पिछले 12 साल से ऑस्ट्रेलिया में कोई टी-20 सीरीज नहीं हारा है। 2018 में जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, तब सीरीज 1-1 से बराबर रही थी। वहीं, भारत ने 4 साल पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप किया था।
कोहली पर बल्लेबाजी का दारोमदार
एक बार फिर से टीम इंडिया की बल्लेबाजी का सारा दारोमदार कप्तान विराट कोहली पर होगा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली ने 64 से ज्यादा के औसत से 584 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल हैं।
कोहली के बाद उप-कप्तान लोकेश राहुल का नंबर आता है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 मैच में 318 रन बनाए हैं।
ओपनर शिखर धवन, श्रेयस अय्यर पर भी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने का जिम्मा होगा। वहीं, आजकल शानदार फॉर्म में चल रहे हार्दिक पंड्या से भी टीम को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की उम्मीद होगी।