हाथरस केस अपडेट: आरोपियों ने SP को लिखा पत्र , कहा पीड़िता के साथ थी दोस्ती
हाथरस केस अपडेट के तहत इस केस में अब नया मोड़ आया है हाथरस गैंगरेप मामले में मुख्य आरोपी सहित सभी आरोपियों ने जेल से से ही चिट्ठी लिखकर खुद को बकसूर बताया है।
खबर है कि आरोपियों ने जेल से एसपी को को पत्र लिखा है। इसके बारे में पीड़िता की मां और पिता ने कहा कि हमारे खिलाफ गहरी साजिश की जा रही है। भाभी ने कहा कि हमारी बच्ची को तो ज़िंदा जला दिया गया| अब बाकी परिवार को भी ज़हर ही दे दो।
वहीं, दूसरी तरफ दो आरोपियों की मां ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हमारे दोनों बेटे बिलकुल निर्दोष हैं। नाम तो बाद में जानबूझ कर केस में लिया गया है| जब उनसे चिट्टी के बारे में पूछा गया| उन्होंने कहा जो लिखा है, वह सच ही होगा लेकिन, यह मालूम नहीं कि वह कब मिलने जाते थे और कब नहीं।
अभी की सबसे बड़ी हाथरस केस अपडेट यही है कि मुख्य आरोपी संदीप ने एसपी हाथरस को एक चिट्ठी लिखी है। जिसमे उसने पीड़िता के साथ दोस्ती की बात कबूली है