एक लड़की ने किया ऑनलाइन आर्डर, घर पहुंच गए 42 डिलीवरी बॉय
फिलीपींस की एक लड़की ने किया ऑनलाइन आर्डर और उसके ऑर्डर को लेकर 42 डिलीवरी बॉय उस लड़की के पास पहुंच गए|
ऐसा कैसे हो गया उस लड़की को कुछ भी समझ नहीं आया, इस मामले का खुलासा तो तब हुआ जब इसका कारण सामने आया|
यह रोचक वाकया फिलीपींस से सामने आया है, जहां एक लड़की ने ऑनलाइन फूड ऑर्डर किया, और उसके ऑर्डर को लेकर अलग-अलग 42 डिलीवरी बॉय उस लड़की के पास पहुंच गए|
वहां की एक लोकल रिपोर्ट के अनुसार, फिलीपींस की सेबू सिटी से स्कूल में पढ़ने वाली एक लड़की ने वहां की एक फेमस फ़ूड ऐप से लंच के लिए खाना ऑर्डर किया| जिसके बाद वह अपनी दादी के साथ खाने का इंतजार करने लगी| लेकिन, इसके बाद जो हुआ, वह बहुत आश्चर्यजनक था|
उस लड़की के गली में कुछ देर बाद डिलीवरी बॉय खाना लेकर पहुंचने लगे| उसकी थोड़ी देर बाद ही वही खाना लेकर कई डिलीवरी बॉय उस गली में आने लगे| और फिर देखते-देखते कुल 42 डिलीवरी बॉय वहां जमा हो गए| उस गली में किसी को कुछ भी समझ नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है|
लोगों ने अपने घरों से यह सब नजारा देखना शुरू कर दिया. और वहीं मौजूद एक स्थानीय युवक ने इसे सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर दिया| आखिरकार फिर कहीं जाकर पता चला कि यह सब कैसे हुआ|
दरअसल, फूड ऐप में तकनीकी गड़बड़ी के चलते एक की बजाय 42 डिलीवरी बॉय खाना लेकर उस एक जगह पर पहुंच गए| ऐप की इस टेक्निकल दिक्कत की वजह से लड़की द्वारा दिया ऑर्डर 42 डिलीवरी बॉय तक पहुंच गया|