गौतम गंभीर: कप्तान के तौर पर विराट ठीक हैं, लेकिन रोहित उनसे कहीं ज्यादा बेहतर
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के तौर पर विराट कोहली ज्यादा बेहतर हैं या रोहित शर्मा। इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी अपनी राय रखी।
उन्होंने कहा, कि इस भूमिका में कोहली अच्छे हैं, लेकिन मेरे हिसाब से रोहित इस मामले में उनसे ज्यादा बेहतर हो सकते हैं।
स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में गंभीर ने यह बात कही। उन्होंने फिर दोहराया, ‘‘विराट कोहली बुरे कप्तान नहीं, लेकिन रोहित शर्मा बेहतर कैप्टन हैं। दोनों की कप्तानी में क्वालिटी का यही सबसे बड़ा अंतर है। यदि हम IPL में प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों को भारतीय टीम में सिलेक्ट कर सकते हैं, तो कप्तान क्यों नहीं?’’
IPL में 5वीं बार रोहित ने खिताब जीता
गौरतलब है, IPL 2013 में रोहित को मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया था। उस सीजन में उन्होंने अपनी टीम को पहली बार चैम्पियन बनाया।
रोहित ने इसके बाद से अब तक मुंबई को 5वीं बार खिताब जिताया है। वहीं, कोहली भी उसी सीजन से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी संभाल रहे, लेकिन अब तक टीम को चैम्पियन नहीं बना सके।