गौहर खान की शादी के इनविटेशन के सवाल पर EX बॉयफ्रेंड कुशाल टंडन ने दिया जवाब
गौहर खान की शादी को लेकर हाल ही में कुशाल से सवाल पूछा गया, कि क्या वह अपनी दोस्त की शादी अटेंड करेंगे या नहीं?
इसके जवाब में कुशाल ने कहा, कि हां, मैं गौहर के संपर्क में हूं। मुझे इस बात की खुशी है, कि वह शादी करने जा रही हैं, अगर गौहर अपनी शादी में मुझे बुलाती हैं, तो मैं उसमें शरीक होना पसंद करूंगा।
लेकिन, उस दौरान मेरा शूटिंग कार्यक्रम भी है, इसलिए मैं यह बात पुख्ता तौर पर नहीं कह सकता, कि मैं उनकी शादी अटेंड कर पाऊंगा या नहीं।
25 दिसंबर को है गौहर खान और जैद दरबार की शादी
25 दिसंबर को गौहर खान और जैद दरबार शादी करने वाले है, अभी हाल ही में ऐसा कहा जा रहा था, कि गौहर और जैद के बीच उम्र का अंतर 12 साल है| लेकिन, एक इंटरव्यू के दौरान गौहर ने इस बात को गलत बताया है।
गौहर के मुताबिक, दोनों के बीच 12 साल का अंतर नहीं है। वह जैद से सिर्फ कुछ ही साल बड़ी हैं। गौहर का कहना है, कि दोनों को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता|
गौहर आगे कहती हैं, कि जैद मुझसे भी ज्यादा मैच्योर हैं। यह कहना सही है, कि रिलेशनशिप में उम्र का फासला दिक्कतें पैदा करता है, लेकिन जैद और मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है।