रहस्यमयी किला: जहां रातों-रात गायब हो गई थी पूरी बारात, यहाँ छिपा है इतना खजाना
रहस्यमयी किला: भारत में आज भी कई जगह रहस्य से भरे किले मौजूद हैं, एक ऐसा ही किला उत्तर प्रदेश के झांसी के गढ़कुंडार में स्थित है|
कहा जाता है, कि इस किले में इतना ज्यादा खजाना हैं, कि रातोंरात भारत एक अमीर देश बन जाएगा, लेकिन यह किला काफी रहस्मयी और डरावना भी है|
गढ़कुंडार किला दो हजार साल पुराना
इस किले के बारे में सबसे हैरानी वाली बात कही जाती है, कि यहां एक बार एक बारात घूमने आई थी, लेकिन आज तक इनमें से कोई वापस नहीं गया|
और अभी तक यह किसी को पता नहीं चल पाया, कि आखिर बारात कहां गई| जिसकी वजह से प्रशासन ने इस किले के एक हिस्से को बंद कर दिया है, बता दें, कि यह किला 2000 हजार साल पुराना है|
इस जगह पर चंदेलों, बुंदेलों, खंगार कई शासकों का शासन रहा है, और इस किले से बारात गायब होने के बाद ही इसके बेसमेंट वाले सभी रास्ते बंद कर दिए गए थे|
कहा जाता है, कि खजाने का रहस्य इस किले में नीचे की मंजिल में दबा हुआ है, जिसे अब बंद कर दिया गया है|
इतिहासकारों के मुताबिक, गढ़कुंडार किले पर राज करने वाली हर रियासत काफी संपन्न हुआ करती थी|
विदेशियों की भी यहां के खजाने पर नजर थी, जिसे पाने के लिए उन्होंने कई बार हमला किया, लेकिन उन्हें कभी खजाना नहीं मिला|