गजब डोमिनोज़ इस परिवार को देगा 60 साल तक फ्री पिज्जा, जाने इसके पीछे की वजह?
गजब डोमिनोज़: बच्चे के जन्म पर डोमिनोज़ ने एक ऑस्ट्रेलियाई परिवार को अगले 60 साल तक फ्री पिज्जा देने का वादा किया है।
इस बात पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन ये सच है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया डोमिनोज ने अपनी 9 दिसंबर को फास्ट फूड चेन की 60वीं सालगिरह पर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया था, और जिसकी घोषणा कंपनी ने इंस्टाग्राम के जरिए की थी।
डोमिनोज प्रतियोगिता की थी यह शर्त
बता दें, कि इस प्रतियोगिता में एक अजीब शर्त रखी हुई थी, जिसके अनुसार, 9 दिसंबर को पैदा हुए जिस पहले बच्चे का नाम डोमिनिक या डोमिनीक्यू रखा जाएगा, उसे 60 साल तक फ्री में पिज्जा दिया जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया में रह रहे दम्पति क्लीमेंटाइन ओल्डफील्ड और एंथनी ने भी अपने 9 दिसंबर को जन्मे बच्चे का नाम ‘डोमिनिक’ रखा।
सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात जो सामने आई, वो ये कि इस कपल को डोमिनोज़ के इस प्रतियोगिता के बारे में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं थी।
उन्होंने पहले ही अपने बच्चे का नाम सोच रखा था। जब रिश्तेदारों को बच्चे के नाम की जानकारी मिली तो उन्होंने माता-पिता को इस प्रतियोगिता के बारे में बताया।
ऑस्ट्रेलिया में अकेले माता- पिता
जानकारी के मुताबिक, पूरे ऑस्ट्रेलिया में 9 दिसंबर को वह अकेले माता- पिता थे, जिन्होंने अपने बच्चे का नाम डामिनोज कंपनी के सुझाए गए नाम से मिलता जुलता रखा था।
ओल्डफील्ड और एंथनी के डोमिनिक ने सिडनी के एलफ्रेड अस्पताल में सुबह जैसे ही जन्म लिया इसके साथ ही ये अनोखी प्रतियोगिता जीत ली।