Fatrina: 40 किलो वजन कम करने के बाबजूद भी बॉडी शेमिंग का शिकार जरीन खान
Fatrina: फिल्मी दुनिया में बॉडी शेमिंग काफी आम बात है, और ऐसे कई बड़े सेलेब्स हैं, जो इसका शिकार भी हुए हैं|
बता दें, कि ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने सलमान खान की फिल्म वीर से अपना डेब्यू किया था| जी हाँ हम बात कर रहे हैं, जरीन खान के बारे में…
वैसे कहने को तो बॉलीवुड में जरीन को कुछ खास सफलता तो नहीं मिली है, लेकिन उन पर तानों और ट्रौल्स की हमेशा बारिश होती रहती है|
सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को कभी ‘मोटी’ कहा जाता है, तो कभी उनकी तुलना कटरीना कैफ से हो जाती है|
जरीन खान का खुलासा
जरीन खान ने एक न्यूज पोर्टल को इस बारे में विस्तार से बताया है, कि उन्होंने अपना काफी वजन कम किया है, लेकिन फिर भी उनकी चर्चा हमेशा उनके लुक और वजन की वजह से होती है|
जरीन के मुताबिक, 40 किलो वजन कम करने के बाद भी मुझे चिढ़ाया जाता था, और लोग मुझे ‘Fatrina’ कहते थे|
एक्ट्रेस का मानना है कि लगातार ऐसे तानों ने उनके मन पर काफी नकारात्मक असर डाला| उन्हें हमेशा ऐसा ही लगा, कि उनमें कुछ कमी है|
कई मौकों पर कटरीना कैफ से अपनी तुलना पर बोलते हुए ज़रीन ने बताया, कि उन्हें कटरीना तब से कहा जा रहा है, जब इंडस्ट्री में उन्हें कोई जानता भी नहीं था| दरअसल, एक वायरल फोटो की वजह से ऐसी तुलना शुरू हुई|