Facebook sharing: एक अक्टूबर से News Content शेयरिंग पर लग सकती है रोक
Facebook फेसबुक और instagram इंस्टाग्राम पर समाचार की शेयरिंग पर रोक लग सकती है। नई Facebook sharing सेवा नीति के अनुसार फेसबुक व्यक्ति को स्थानीय या अंतरराष्ट्रीय न्यूज को फेसबुक या इंस्टाग्राम के प्लेटफार्म पर शेयर करने से रोक सकता है।

दरअसल यह मामला ऑस्ट्रेलिया में चल रहे फेसबुक और प्रकाशकों के आपसी विवाद का नतीजा है| इस से पहले यह था कि कोई भी प्रकाशक या व्यक्ति फेसबुक पर स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय न्यूज़ को डाल या फिर शेयर कर सकता था।
फेसबुक की एक अक्टूबर से लागू Facebook sharing सेवा शर्तों में साफ़ कहा गया है| कि अगर फेसबुक को लगता है कि आपके किसी पोस्ट से फेसबुक के ऊपर कोई कानूनी कार्रवाई हो सकती है| तो ऐसे कंटेंट को रोक या फिर उसे हटा सकता है।

पिछले दिनों भारत में फेसबुक न्यूज़ कंटेंट को लेकर विवाद हुआ था| और जो राजनीतिक मुद्दा भी बन गया था|
यहां तक कि फेसबुक के लिए फैक्ट चेकिंग करने वाली थर्ड पार्टी पर लगभग सभी राजनीतिक दलों ने पक्षपात करने का भी आरोप लगाया था।