इरोस एंटरटेनमेंट की नवरात्रि पोस्ट पर कोहराम कंगना ने कहा, शर्म आनी चाहिए
इरोस एंटरटेनमेंट के इन पोस्टर्स पर रणवीर सिंह, कटरीना और सलमान की फोटो हैं| जिनके साथ कुछ डबल मीनिंग वाले कोट्स लिखे हुए हैं|
इन पोस्टर्स को देखने के बाद एक्ट्रेस रनौत ने भी इन वन लाइन कोट्स पर जमकर गुस्सा निकाला है| यहाँ तक कंगना ने सारे OTT प्लेटफॉर्म को पोर्न हब करार दे दिया|
कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘हमें समाज के देखने लायक सिनेमा को सुरक्षित रखना है| व्यक्तिगत देखने के लिए सेक्स ओरिएंटेड कंटेंट की तुलना में दर्शकों के बड़े हिस्से को रोमांचित करना अधिक कठिन है|
डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म एक पोर्न हब के अलावा कुछ नहीं हैं, जो कि एक शर्म की बात है|
कंगना ने एक और ट्वीट किया और लिखा, ‘यह स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स की भी गलती नहीं है| क्योंकि, आप हेडफोन लगाकर पर्सनल स्पेस में ये चीजें देखना पसंद करते हैं| क्योंकि, आपको भी तत्काल संतुष्टि चाहिए|
लेकिन, यह माहौल तब बदलेगा जब पूरा परिवार, बच्चों, के साथ फिल्में देखने को तैयार होगा|
कंगना ने आखिरी ट्वीट में लिखा, ‘समुदाय को देखना हमारी जागरूकता को बढ़ाता है| हमारे दिमाग और भावनाओं पर भी सेंसरशिप बहुत महत्वपूर्ण हैं| और हमारा विवेक हमारे लिए सेंसर का काम कर सकता है|
कंपनी ने मांगी माफी
यह अलग बात है, कि कंगना के ट्वीट्स से पहले ही सोशल मीडिया पर बॉयकॉट इरोस नाउ ट्रेंड करने लगा था|
इसके बाद इरोस एंटरटेनमेंट ने अपनी इन पोस्ट के लिए माफी मांगी| अपने जबाब में कंपनी ने लिखा, हम हर धर्म का आदर करते हैं|
किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुंचाने का हमारा कोई इरादा नहीं था| अब वह सारे पोस्ट डिलीट कर दिए गए हैं|