गोवा में कचरा विवाद को लेकर धर्मा प्रोडक्शन ने एक्ट्रेस कंगना को दी यह नसीहत
गोवा में शूटिंग के लिए आए करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन का कचरे फेंकने वाला विवाद तूल पकड़ता जा रहा है|
दरअसल, कंगना रनौत ने ट्विटर पर इस मुद्दे को उठाया और कहा कि, इस तरह की लापरवाही से पर्यावरण को नुकसान होता है।
वहीं दूसरी तरफ करण जौहर द्वारा हायर किए गए गोवा के प्रोड्यूसर दिलीप बोरकर ने कहा| कि नेशनल अवार्ड विजेता अभिनेत्री को जमीनी हकीकत का पता नहीं है।
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोरकर ने कहा, “कंगना को इसके बारे में कुछ भी नहीं पता है। वह गोवा का नाम खराब और हमें बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं। क्योकिं, इसमें करण जौहर की कंपनी का नाम शामिल है।”
प्रोड्यूसर को कारण बताओ नोटिस
बता दें, कचरे फेंकने का वीडियो वायरल होने के बाद फिल्म की शूटिंग से संबंधित नियमों पर नज़र रखने वाली सरकारी एजेंसी एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा ने प्रोड्यूसर को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है।
इस नोटिस में कहा गया है, कि नान-बायोडिग्रेडेबल कचरे, पीपीई किट इत्यादि को फेंकते समय मानदंडों का पालन नहीं किया गया।
इस पर बोरकर का कहना है कि धर्मा प्रोडक्शन की इस फिल्म की शूटिंग गोवा के उत्तरी समुद्रतट के एक गांव में की जा रही थी| और वहाँ की ग्राम पंचायत द्वारा बताई गई जगह पर हम रोजाना कचरा फेंक रहे थे।
बोरकर के अनुसार,, “हर रोज़ पंचायत का एक लोकल ठेकेदार यह कचरा फेंकता था। केवल पिछले रविवार को ऐसा नहीं हो सका, जो तस्वीरें अब वायरल हो रही हैं|
उसके बाद कंगना ने भी ट्विटर पर ये तस्वीरें अपलोड कर दी, जिसके बाद यह विवाद शुरू हो गया|