डेनिस शापालोव: अंपायर ने टॉयलेट जाने से मना किया तो इस खिलाड़ी ने दिया मजेदार जबाब
डेनिस शापालोव: आजकल सोशल मीडिया पर इस कनाडाई टेनिस खिलाड़ी पर खूब मीम बन रहे हैं|
दरअसल, डेनिस (Denis Shapovalov) को ऑस्ट्रेलियन ओपन के मैच के दौरान अंपायर ने टॉयलेट जाने से रोक दिया, जिसे लेकर शापालोव मैदान में अंपायर पर खूब भड़क उठे|
इटली के खिलाड़ी के ख़िलाफ़ कड़े मुकाबले के दौरान शापालोव ने पांचवें सेट से पहले अंपायर से पेशाब करने के लिये जाने की परमिशन मांगी, जिसे अंपायर ने नियमों का हवाला देते हुए ठुकरा दिया था|
नाराज़ शापालोव ने जर्मन अंपायर से कहा
परमिशन नहीं मिलने पर नाराज़ शापालोव ने जर्मन अंपायर निको हेल्वर्थ से कहा-
“क्या होगा अगर मैं चला जाऊं तो? क्या मुझसे फाइन वसूला जाएगा? मुझे उसकी ज़रा भी परवाह नहीं…
अंपायर से बहस के दौरान डेनिस ने गुस्से में कहा-
“मैं अपनी पैंट में पेशाब करने जा रहा हूं. मैं किसी बॉटल में पेशाब करने जा रहा हूं. आप लोग खिलाड़ी को पेशाब करने जाने से रोक रहे हैं? मैं ये नियम नहीं समझ पा रहा!”
यहाँ आपको बता दें, कि लॉन टेनिस मैच नियम के मुताबिक, हर खिलाड़ी को 5-सेट वाले मैच के बीच दो टॉयलेट ब्रेक्स मिलते हैं|
मैच के बाद डेनिस ने कहा
मैच खत्म होने के बाद डेनिस शापालोव ने मीडिया को बताया, कि “मेरे ब्लाडर (पेशाब की थैली) बहुत छोटे हैं, और मुझे सच में हर सेट के बाद पेशाब करने जाने की जरूरत पड़ती है|
यह मैच शुरू होने से पहले भी मैं खुद को काफी हाइड्रेट कर रहा था, और बेशक इसमें अंपायर की कोई ग़लती नहीं है.” बता दें, कि इस समय टेनिस में डेनिस की 11 वीं वर्ल्ड रैंकिंग है|