दिल्ली मर्डर केस में बड़ा खुलासा गर्लफ्रेंड को भेजकर राहुल को बुलवाया गया
दिल्ली मर्डर केस में वहां के आदर्श नगर इलाके में एक लड़की से दोस्ती की वजह से युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई|
पुलिस ने दर्दनाक घटना के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया है| दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आए ये सभी उस लड़की के रिश्तेदार बताये जा रहे हैं|
दिल्ली मर्डर केस में खबर के मुताबिक राहुल आदर्श नगर इलाके में रहता था| वह डीयू के एसओएल से बीए सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रहा था|
राहुल के पिता पेशे से ड्राइवर हैं| घटना के बारे में राहुल की मां ने बताया कि उस दिन राहुल को फोन करके घर से बुलाया गया था|
वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरा की फुटेज में देखा जा सकता है| कि पिंक कलर की शर्ट में राहुल एक लड़की के साथ जा रहा है|
इसी लड़की को राहुल की दोस्त बताया जा रहा है| आरोपियों ने ही लड़की से राहुल को बुलाने के लिए कहा था|
राहुल के घर से आधा किलोमीटर की दूरी पर उसके साथ मारपीट की गई| राहुल को इतनी बुरी तरह से पीटा गया कि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई|
राहुल के पिता ने कहा कि पुलिस ने अभी तक 5 लोगों को पकड़ा है| एक अननोन नंबर से आयी कॉल को भी ट्रेस किया गया|
जिसके आधार पर जहांगीरपुरी इलाके से मुन्नवर हुसैन और उसके तीन नाबालिग साथियों को पकड़ लिया गया है| दहशत भरे माहौल को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है|