देश की राजधानी में अब इन नियमों को तोड़ने पर लगेगा 2000 रुपये का जुर्माना
देश की राजधानी में अब कोरोना और सामाजिक दूरी के नियम तोड़ने पर 2000 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा| इसके साथ ही मास्क न पहनने और सार्वजनिक स्थानों पर पान, गुटखा आदि खाने पर भी जुर्माना देना होगा|
गौरतलब है, कि दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं, दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में मास्क न लगाने पर 2000 रुपये जुर्माना लगाने का फैसला लिया, जिस पर अब राज्यपाल ने भी मुहर लगा दी है. बता दें कि इस से पहले जुर्माने के तौर पर 500 रुपये वसूले जा रहे थे|
दिल्ली सरकार के नोटिफिकेशन के मुताबिक क्वारंटीन नियमों का पालन नहीं करने, सोशल डिस्टेंसिंग को नहीं अपनाने और सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क नहीं पहनने पर 2 हजार जुर्माना लगाया जाएगा|
इन पांच नियमों के उल्लंघन पर लगेगा जुर्माना
1. मास्क ना लगाना
2. क्वारंटीन नियमों का उल्लंघन
3. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करना
4. सार्वजनिक स्थानों पर थूकना
5. सार्वजनिक स्थानों पर पान गुटखा और तंबाकू आदि का सेवन
इस से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महामारी को नियंत्रित करने के मुद्दे पर दिल्ली सचिवालय में एक सर्वदलीय बैठक के बाद आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गुरुवार को इसकी घोषणा की. केजरीवाल ने कहा, “मैं दिल्ली उपराज्यपाल से पहले दिन में मिला था और हमने सार्वजनिक स्थान पर मास्क नहीं पहनने के लिए 2,000 रुपये का जुर्माना लगाने का फैसला किया है.”