दानानीर मोबीन: सोशल मीडिया की पावरी गर्ल, कैसे बन गईं रातों-रात सेलेब्रिटी
दानानीर मोबीन: पाकिस्तान की 19 साल की इस लड़की की सोशल मीडिया पर हर तरफ ‘पावरी’ हो रही है|
गौरतलब है, दानानीर उर्फ गीना ने 6 फरवरी को इंस्टाग्राम पर ‘हमारी पावरी हो रही है’ का वीडियो अपलोड किया तो सपने में भी नहीं सोचा था कि इसका सोशल मीडिया पर इतना जबर्दस्त फेमस हो जाएगा|
इसके बाद सेलेब्रिटी बनी दानानीर ने वैलेन्टाइन डे पर अपने यूट्यूब चैनल पर एक नया वीडियो डालकर इसकी पावरी भी कर दी| यहाँ पावरी का मतलब है, पार्टी.. जश्न….
कंटेंट क्रिएटर हैं गीना
आपको बता दें, कि कि दानानीर एक कंटेंट क्रिएटर हैं, और ट्विटर पर इन्होंने खुद का मौजूदा पता इस्लामाबाद बताया है|
पिछले ही साल 20 मार्च 2020 को इन्होंने ट्विटर ज्वाइन किया, और उनके 29.2K फॉलोअर्स हैं| जाहिर है, मालूम हो कि पावरी वाले वीडियो के बाद ही इनके फॉलोअर्स की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ|
वहीं इंस्टाग्राम पर 6 फरवरी 2021 को पावरी वाला वीडियो अपलोड कर रातोरात इंटरनेट पर छाने वाली दानानीर के इंस्टाग्राम पर 565 K फॉलोअर्स हैं|
इसके अलावा इंस्टाग्राम पर दानानीर के 6 फरवरी को अपलोड किए गए वीडियो को 36 लाख से अधिक व्यू मिल चुके हैं|
अपने इस पावरी वाले वीडियो को लेकर दानानीर का कहना है, कि ये वीडियो उन्होंने तब बनाया था, जब वो खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दोस्तों के साथ मशहूर नाथिया गली घूमने गई थीं| वहां वो अपने दोस्तों के साथ खाना खाने के लिए एक जगह रुकी थीं, और ठीक उसी समय उन्होंने ये वीडियो बना कर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था|