टिप हो तो ऐसी: 15 हजार के बिल पर कस्टमर ने दी 36 लाख की टिप, रसीद वायरल
साल 2020 में कोरोना का प्रभाव खासतौर पर रेस्टोरेंट्स और सिनेमा हॉल्स में देखने को मिला है, हालांकि अमेरिका में एक शख्स ने क्रिसमस के नजदीक ऐसी टिप दे डाली जो सोशल मीडिया पर टिप हो तो ऐसी करके वायरल हो रही है|
अमेरिका में मौजूद इटैलियन रेस्टोरेंट ‘एंथनी एट पैक्सॉन’ ने फेसबुक पर इस कस्टमर की बिल रसीद भी शेयर की है| रिपोर्ट के अनुसार, ये टिप जियाना डि एंजेलो नाम की एक वेटर को मिली है|
वेटर जियाना का यूँ था रिएक्शन
जियाना ने कहा कि वैसे तो मैं किसी भी टिप के साथ खुश थी, लेकिन जब उन्होंने 5000 डॉलर्स कहा, तो मुझे इस पर यकीन ही नहीं हुआ|
आगे वे कहती हैं, मैं इन पैसों से अपनी कॉलेज की पढ़ाई पूरी करूंगी, और बाकी पैसों को किसी बेहतर काम के लिए इस्तेमाल करूंगी|
वही रेस्टोरेंट के आधिकारिक फेसबुक पेज पर भी इस कस्टमर की उदारता की तारीफ करते हुए लिखा- हमारे पास शुक्रिया अदा करने के अलावा कोई शब्द नहीं है, हमारे स्टाफ के लिए आपका सपोर्ट अभूतपूर्व है|
अब हमारे स्टाफ के लिए क्रिसमस की छुट्टियां थोड़ा बेहतर तरीके से जाएंगी| आपका बहुत बहुत शुक्रिया. कई लोग इस कस्टमर की सोशल मीडिया पर भी तारीफ कर रहे हैं|