देश में कोरोना की नई ‘लहर’ के चलते इन सेवाओं पर लग सकती है रोक
देश में कोरोना की नई लहर को देखते हुए हरियाणा सहित कई अन्य राज्यों ने 30 नवंबर तक सभी स्कूल-कॉलेज को बंद करने का फैसला किया है|
भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा 90 लाख के पार जा चुका है.|पिछले कल देशभर में कोरोना के 45 हजार 882 मामले सामने आए, जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 90 लाख 4 हजार 365 हो गई| इस समय देश का दिल यानी दिल्ली में हालात बेकाबू हो चुके हैं
ICMR के अनुसार, अब तक भारत में 12,95,91,786 टेस्ट किए जा चुके हैं, अकेले दिल्ली की बात की जाए तो शुक्रवार को दिल्ली में 6 हजार 608 नए मामले सामने आए, जिससे कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 5 लाख 17 हजार 238 हो चुकी है|
पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना से 118 लोगों की जान गई, अब तक के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में कोरोना से अब तक 8 हजार 159 लोगों की मौत हो चुकी है|
हालांकि, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 8 हजार 775 लोग कोरोना से इलाज के बाद ठीक भी हो चुके हैं| रिकवर करने वालों का कुल आंकड़ा 4 लाख 68 हजार 143 पहुंच गया ह, और दिल्ली में अब कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 40 हजार 936 पहुंच चुकी है|