आईपीएल से ठीक पहले फिर मुश्किल में चेन्नई सुपर किंग्स टीम ,एक और खिलाड़ी निकला कोरोना पॉजिटिव
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन की शुरुआत से पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम फिर मुश्किलों में घिर गई है। शुक्रवार को टीम के 12 सदस्य के कोरोना पॉजिटिव आने की खबर आई। एक दिन बाद ही निजी कारणों से सुरेश रैना ने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। और अब टीम के एक और खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
हालाँकि, टीम से एक गेंदबाज और सपोर्ट स्टाफ के कुछ सदस्यों के कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद ही टीम का क्वारंटीन समय बढ़ा दिया गया था। CSK की टीम अब एक सितंबर तक क्वारंटीन रहेगी, वहीं बाकी लगभग सभी फ्रेंचाइजी टीमें प्रैक्टिस सेशन शुरू कर चुकी हैं।
वहीं इस पुरे मामले पर बीसीसीआई ने शनिवार को कहा कि आईपीएल के सभी प्रतिभागियों के कुल 1,988 आरटी-पीसीआर परीक्षणों में दो खिलाड़ी सहित 13 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए है। इनमें दो खिलाड़ी भी शामिल हैं। सभी को क्वांरटीन किया गया है और आईपीएल की मेडिकल टीम द्वारा उनकी निगरानी की जा रही है।