देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्र ने इन चार राज्यों में भेजीं हाई लेवल टीमें
कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए केंद्र ने हिमाचल, पंजाब, यूपी और छत्तीसगढ़ में केंद्रीय टीमों को भेजा है जो राज्य सरकारों को टेस्टिंग और मरीजों के इलाज के बेहतर इंतजाम करने में मदद करेंगी।
इसके अलावा शनिवार को महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1601 और राजस्थान में 1028 एक्टिव केस बढ़े। वहीँ अब रोज़ाना मिलने वाले एक्टिव केस के मामले में महाराष्ट्र फिर से टॉप पर पहुंच गया।
बता दें, पिछले शनिवार को 24 घंटे के अंदर 44 हजार 906 लोग संक्रमित पाए गए। 43 हजार 797 लोग रिकवर हुए और 498 मरीजों की मौत हो गई।
देश की राजधानी दिल्ली में सबसे ज्यादा 5879, केरल में 5772, महाराष्ट्र में 5760 मरीज मिले। दूसरी तरफ गुजरात में पहली बार एक दिन में रिकॉर्ड 1515 और राजस्थान में 3007 मामले सामने आए।
चिंता बढ़ाने वाली बात यह कि अब तक देश में 90 लाख 95 हजार 908 लोग संक्रमित हो चुके हैं। लेकिन, राहत की बात है कि इनमें से 85 लाख 20 हजार 39 लोग ठीक भी हो चुके हैं। रिकवरी रेट अब 94% हो गया है। इस वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 33 हजार 263 हो गई है।
दिल्ली में शनिवार को 24 घंटे में सबसे ज्यादा 5879 लोग संक्रमित मिले जिनमे से 111 की मौत हो गई। 24 घंटे में मौतों का आंकड़ा भी दिल्ली में सबसे ज्यादा है।
अब तक कुल 5 लाख 23 हजार 117 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 4 लाख 75 हजार 106 लोग रिकवर भी कर चुके हैं । संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 8270 हो गई है।