दुनिया का अजीबो-गरीब गांव, जहां जमीन के अंदर रहते हैं सभी लोग
इससे पहले आपने दुनिया में अंडरग्राउंड मार्केट यानी जमीन के अंदर के बाजार के बारे में सुना या देखा होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं, दुनिया का अजीबो-गरीब गांव जहां लोग जमीन के अंदर रहते हैं।
कूबर पेडी’ नाम का यह अनोखा गांव दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया में स्थित है, और इस गांव की सबसे बड़ी खासियत ही यही है, कि यहां सभी लोग अंडरग्राउंड घरों में रहते हैं। यह अलग बात है, कि बाहर से देखने पर ये भले ही सिंपल घर लगें, लेकिन अंदर का नजारा किसी होटल से कम नहीं होता।

दुनिया की ओपल राजधानी
इस इलाके में ओपल की कई खदानें हैं, यहां इन्ही ओपल की खाली पड़ी खदानों में लोग रहते हैं।
बता दें, कि ओपल दूधिया रंग का एक कीमती पत्थर होता है। यह दुनिया का अजीबो-गरीब गांव दुनिया की ओपल राजधानी के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि दुनिया की सबसे ज्यादा ओपल की खदानें यहां पर ही हैं।
साल 1915 में कूबर पेडी में माइनिंग का काम शुरू हुआ था, दरअसल, रेगिस्तानी इलाका होने की वजह से यहां पर गर्मियों में तापमान बहुत ज्यादा और सर्दियों में बहुत कम हो जाता है।
यहां रहने वाले लोगों को इस कारण बहुत तकलीफों का सामना करना पड़ता था। इसके समाधान के लिए लोग माइनिंग के बाद खाली बची खदानों में रहने के लिए चले गए।
पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र
अब हालत यह है कि कूबर पेडी के इन अंडरग्राउंड घरों में न तो गर्मियों में एसी की जरूरत पड़ती है, और न ही सर्दियों में हीटर की।
आज यहां पर 1500 से ज्यादा ऐसे घर हैं, जो जमीन के अंदर हैं और लोग यही पर रहते हैं।
यहां कई हॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है, 2000 में आई फिल्म ‘पिच ब्लैक’ की शूटिंग के बाद फिल्म में इस्तेमाल किया गया स्पेसशिप यहीं पर छोड़ दिया गया था, इस वजह से भी अब दुनिया का अजीबो-गरीब गांव पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन चुका है।