कंडोम वेंडिंग मशीन: हाईस्कूल में लगी कंडोम देने की मशीनें, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश
हाल ही में फ्रांस के स्कूलों में कंडोम को लेकर एक ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा गया है, कि फ्रांस के 95 प्रतिशत हाईस्कूलों में कंडोम वेंडिंग मशीन लग चुकी हैं.
वहीं अब इस वायरल ट्वीट के बाद फ्रांस में एड्स और कंडोम को लेकर चर्चा शुरू हो गई है| एक रिपोर्ट्स के मुताबिक 2006 में ही 95 प्रतिशत स्कूलों में कंडोम की मशीनें लग चुकी हैं|
जानकारी के अनुसार, फ्रांस में 1992 में सबसे पहले स्कूलों में पहली कंडोम वेंडिंग मशीन स्थापित करना शुरू किया गया था, क्योंकि एड्स के रोगियों की संख्या अधिक होने के कारण यह व्यवस्था लागू की गई थी|
फ्रांस उस दौर में बुरी तरह से एड्स की चपेट में था, जिस वजह से सुरक्षित यौन संबंधों को बढ़ावा देने और कम उम्र में होने वाली गर्भावस्था के जोखिम को कम करने के लिए फ्रांस के स्कूलों में ऐसी वेंडिंग मशीनें लगाई गई जिनसे कंडोम लिए जा सकते हैं| इन स्कूलों में हाई स्कूल, पब्लिक और प्राइवेट स्कूल शामिल हैं|
बता दें कि फ्रांस में 1992 में जब पहली बार कंडोम वेंडिंग मशीन लगाई गई थी, तब सरकार के फैसले का स्कूल प्रशासन और समाज ने विरोध किया था| हालांकि इसके कुछ समय बाद ही इस फैसले का लोगों ने स्वागत भी किया था| आपको बता दें, कि युवा पीढ़ी के बीच सुरक्षित यौन व्यवहार को लेकर फ्रांस एकमात्र देश नहीं है| अमेरिका में भी सार्वजनिक स्कूलों में कंडोम बांटे जा चुके हैं|