चीनी बिलेनियर जैक मा के पीछे पड़ी है जिनपिंग सरकार, वजह जानकर होगी हैरानी
चीनी बिलेनियर जैक मा पर वहां की सरकार अभी तक तो मेहरबान बनी हुई थी, लेकिन, हाल ही में आए इस फेरबदल की कल्पना तो जैक मा ने खुद भी नहीं की होगी|
गौरतलब है, कि अलीबाबा (Alibaba) और एंट ग्रुप का विस्तार एशिया सहित दुनियाभर में है|
जिनपिंग सरकार ने दिए जांच के आदेश
जैक मा के खिलाफ जिनपिंग सरकार ने जांच के आदेश देकर साबित कर दिया है, कि दुनिया के सबसे बड़े बाजार पर वो ही कब्जा कर सकता है, जिसके ऊपर कम्युनिस्ट पार्टी का हाथ होगा|
प्रभावशाली हस्तियों से डरे हैं शी जिनपिंग
जानकारी के मुताबिक, दरअसल, जिनपिंग अलीबाबा और वीचैट के दबदबे से डर हैं, जिसकी वजह से चीनी नियामक खास तौर पर निजी क्षेत्र की उन कंपनियों को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं, जो लगातार ऑनलाइन बैंकिंग में विस्तार कर रहीं है|
जिसके तहत चीनी नियामकों ने एंट ग्रुप के आईपीओ (IPO) पर रोक लगा दी थी, और अब वो अलीबाबा पर कार्रवाई शुरू कर चुके हैं|
भारत के साथ कारोबारी नाता
भारत के Paytm में भी एंट ग्रुप ने निवेश किया है, और अब एंट ग्रुप ने कहा है, कि रेगुलेटर के अनुरोधों और सख्ती से पालन करेगी|
कौन है जैक मा
चीनी बिलेनियर जैक मा कभी एक स्कूल में पढ़ाया करते थे, उसके बाद जैक 2017 में आई एक फिल्म में चीन के टॉप फिल्मी सितारों के साथ नजर आए थे|
बता दें, कि चीन के शीर्ष कलाकार ज़ेंग फांजी के साथ बनाई उनकी एक पेंटिंग करोड़ों रुपए में नीलाम हुई थी|