चाय वाली चाची: सिर्फ चाय पीकर जिंदा हैं यह महिला, 33 साल से नहीं खाया खाना
चाय वाली चाची: चाय हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। लेकिन क्या आप सोच सकते हैं, कि आज के समय में कोई बिना कुछ खाए सिर्फ चाय पीकर जीवन जी रहा हो।
जी हां, यह बिल्कुल सच है एक महिला पिछले 33 सालों से सिर्फ चाय पीकर जिंदा हैं।
पल्ली देवी
यह पल्ली देवी नाम की महिला कोरिया जिले के बैकुन्ठपुर विकासखण्ड के बरदिया गांव में रहती है।
इस महिला को देखकर डॉक्टर के भी होश उड़ गए क्योंकि, हैरानी की बात है, कि ‘कैसे केवल चाय पीकर महिला जिंदा रह सकती हैं।’
बता दें, कि पल्ली देवी के आस-पास में रहने वाले लोग उन्हें ‘चाय वाली चाची’ या ‘चाय वाली आंटी’ कहकर पुकारते हैं।
उनके आस-पड़ोस के लोगों के अनुसार, ‘पल्ली देवी ने पिछले 33 सालों से सिर्फ चाय पी है, वे इसके अलावा कुछ भी खाती-पीती नहीं।’
पल्ली देवी के पिता का कहना है, कि ‘जब ये 6वीं कक्षा में थीं, तबसे इन्होंने भोजन करना छोड़ दिया था।
बचपन में वो चाय के साथ बिस्किट, ब्रेड लेती थीं, लेकिन बाद में अचानक उन्होंने सब कुछ खाना छोड़ दिया, और अब वे केवल चाय ही पीती हैं।’
इस बारे में पल्ली देवी ने खुद बताया, कि ‘उन्हें अब भूख ही नहीं लगती लेकिन रात होने के साथ ही वे लाल चाय पी लेती हैं।’
वैसे आपको जानकर बेहद आश्चर्य होगा, कि पल्ली देवी को डॉक्टर अच्छी तरह से चेक कर चुके हैं, और उनमे किसी भी तरह की कोई बीमारी नहीं है।