कैप्टन अमरिंदर सिंह वर्सेस केजरीवाल: कैप्टन का केजरीवाल पर पलटवार
कैप्टन अमरिंदर सिंह वर्सेस केजरीवाल: दिल्ली में नए कृषि कानूनों में से एक के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद जुबानी जंग तेज हो चुकी है|
इसी बीच पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने अरविंद केजरीवाल को ‘डरपोक व्यक्ति’ करार दिया|
केजरीवाल को बताया ‘डरपोक व्यक्ति‘
अमरिंदर सिंह ने केजरीवाल के इस बयान को बकवास करार दिया, कि राज्य केंद्रीय कानून के खिलाफ ‘असहाय’ हैं और कहा कि यह स्पष्ट है, कि आप नेता इन ‘कठोर’ कानूनों के खिलाफ संघर्ष भी नहीं करना चाहते हैं|
कैप्टन ने कहा, ‘डरकर केंद्रीय कानूनों की अधिसूचना जारी करने के बजाय केजरीवाल उनका मुकाबला करने के लिए कोशिश कर सकते थे, और किसानों के अधिकारों की रक्षा कर सकते थे|
उन्होंने कहा कि अब यह स्पष्ट हो गया है, कि यह ‘डरपोक व्यक्ति’, जिसका दोहरा मापदंड बार-बार बेनकाब हो गया|
केजरीवाल ने दिया था ये बयान
इससे पहले केजरीवाल ने कहा था, ‘मैं कैप्टन साहब से पूछना चाहता हूं, कि क्या आप इन्हीं लोगों के दबाव में हैं, जिसकी वजह से आप मेरे ऊपर आरोप लगा रहे हैं और मुझे गालियां दे रहे हैं|
इनके पीछे शायद कारण हो सकता है, कि आपके परिवार पर मामले लगाए गए हैं, और ईडी से लगातार नोटिस मिल रहे हैं.’ उन्होंने कहा था कि तीनों कृषि कानून राष्ट्रपति के हस्ताक्षर से देशभर में लागू हुए, और राज्य सरकार उन्हें नहीं रोक सकती|
केजरीवाल ने आगे कहा था कि, ‘कैप्टन साहब के पास कृषि कानूनों को रोकने के कई मौके थे| इन विधेयकों को बनाने वाली और उन पर चर्चा करने वाली केंद्र सरकार की समिति का सदस्य होने के नाते उन्होंने उस समय इन विधेयकों के विरूद्ध कदम क्यों नहीं उठाया.’