इन दो न्यूज़ चैनलों के खिलाफ एकजुट हुए अजय देवगन, शाहरुख सहित कई कलाकार
दो जाने-माने न्यूज़ चैनलों जिनमे रिपब्लिक टीवी और टाइम्स नाउ शामिल हैं| इन दोनों के खिलाफ बॉलीवुड निर्माताओं ने दिल्ली हाई कोर्ट में केस दर्ज़ करवाया है|
बॉलीवुड के अनुसार यह चैनल्स बॉलीवुड इंडस्ट्री की छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं|
फिल्म इंडस्ट्री ने हाई कोर्ट से फिल्म उद्योग के खिलाफ कथित तौर पर ‘‘गैर जिम्मेदाराना और अपमानजनक टिप्पणियां’’ करने से इन चैनल्स को रोकने का अनुरोध किया है|
चार प्रमुख फिल्म एसोसिएशनों और 32 प्रमुख प्रोडक्शन हाउसेस द्वारा दायर याचिका में बॉलीवुड से जुड़े व्यक्तियों की गोपनीयता के अधिकार में हस्तक्षेप ना करने का भी अनुरोध किया गया है|

इन न्यूज़ चैनलों के खिलाफ शिकायत में कई दिग्गज प्रोडक्शन हाउसेस फर्म भी शामिल हैं| जिनमे मुख्य रूप से आमिर खान, शाहरुख खान, सलमान खान, अजय देवगन, रोहित शेट्टी के अपने प्रोडक्शन हाउस भी शामिल हैं|
इस याचिका में सोशल मीडिया पर भी बॉलीवुड के खिलाफ कथित तौर पर गैर जिम्मेदाराना और अपमानजनक टिप्पणियां करने से बचने के निर्देश देने का अनुरोध किया गया है|
बॉलीवुड निर्माताएसोसिएशन का कहना है, उनके अनुसार इन न्यूज़ चैनलों केबल टेलीविजन नेटवर्क नियमों के तहत प्रावधानों का पालन करना चाहिए| और अभी तक फिल्म इंडस्ट्री के खिलाफ उनके द्वारा प्रकाशित सभी भड़काऊ तथा अपमानजनक सामग्री को वापस लिया जाये|
निर्माताओं का साफ कहना था कि, फिल्म उद्योग भी अन्य उद्योगों की तरह रोज़गार का का एक बड़ा स्रोत है|
यह उद्योग पूरी तरह से अपने दर्शकों के इमोशंस, प्रशंसा और रूचि पर काम करता आ रहा है|