बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने बताया इस वजह से सब करते हैं मुझसे नफरत
बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने कहा है, कि सबकी नफरतों के बावजूद मुझे इस बात का अब भी सुकून है, कि मैं अपनी अंतरात्मा को नहीं मार रही हूं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के मुताबिक, मेरी ईमानदारी और साफगोई की वजह से ज्यादातर लोग मुझसे नफरत करते हैं।
कंगना ने ट्विटर पर लिखा
ट्विटर पर कंगना लिखती हैं, “मैं हमेशा फिल्म इंडस्ट्री को लेकर ईमानदार रही हूं, इसलिए उनमें से ज्यादातर लोग मेरे खिलाफ हैं।
मैंने आरक्षण का विरोध किया, तो ज्यादातर हिंदू मुझसे नफरत करने लगे। ‘मणिकर्णिका’ की रिलीज के दौरान मैंने करनी सेना के साथ लड़ाई की तो राजपूतों ने भी मुझे धमकी दी।
जब मैं इस्लामिक कट्टरपंथियों के खिलाफ खड़ी हुई, तो मुस्लिम नफरत करने लगे। अब मैं खालिस्तानियों से लड़ रही हूँ तो ज्यादातर सिख मेरे खिलाफ हो गए हैं।”
कंगना के खिलाफ बिहार के गया में शिकायत दर्ज
बता दें, कि कंगना ने सोशल मीडिया पर ये बातें उस समय लिखी हैं, जब बिहार के गया में उनके खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई गई है।
दरअसल, 3 दिसंबर को कंगना ने एक ट्वीट को रीट्वीट किया था, जिसमें RLSP के नेता उपेंद्र कुशवाहा को आजाद कश्मीर बताया गया था।
इसके साथ ही RLSP ने एक बयान जारी कर कहा, कि कंगना रनौत के खिलाफ पटना सिविल कोर्ट में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव फजल मलिक और अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री श्यामबिहारी सिंह मुकदमा दायर किया जाएगा |