बॉलीवुड हॉटेस्ट मॉम्स, जिनकी फिटनेस देख आप हो जाएंगे हैरान
आज हम बात करेंगे हमारी बॉलीवुड हॉटेस्ट मॉम्स के बारे में कि कैसे मां बनने के बाद भी उन्होंने खुद का इस तरह से ख्याल रखा है कि उन्हें देखकर लगता ही नहीं है कि इनके बच्चे भी हैं.
आज की तारीख में करीना कपूर से लेकर, मलाइका अरोड़ा तक अपनी हॉटनेस और फिटनेस का बेहद ख्याल रखती हैं| जिसकी वजह से इन एक्ट्रेस को इंडस्ट्री की टॉप बॉलीवुड हॉटेस्ट मॉम्स की लिस्ट में शामिल किया जाता है.

- करीना कपूर खान- बॉलीवुड हॉटेस्ट मॉम्स लिस्ट की शुरुआत करते हैं हम करीना कपूर से. बता दें, करीना ने 2016 में बेटे तैमूर को जन्म दिया था. आज हर कोई उन्हें देखकर अंदाज़ा लगा सकता है कि करीना कपूर अपनी फिटनेस को लेकर कितनी सजग रहती हैं.

- शिल्पा शेट्टी कुंद्रा- . शिल्पा ने बेटे वियान को साल 2012 में जन्म दिया था. उसके बाद इसी साल फरवरी 2020 में वो सेरोगेसी की मदद से एक बेटी की मां बनी हैं. शिल्पा आज दो बच्चों की मां हैं लेकिन, आज भी उनका फिगर 20 साल पहले जैसा ही है

- मलाइका अरोड़ा- अगर हॉटनेस और फिटनेस की बात हो तो मलाइका अरोड़ा की फिटनेस के करोड़ों दीवाने हैं. मलाइका ने अपने आप को ऐसे मेंटेन किया है कि आज वो बॉलीवुड हॉटेस्ट मॉम्स की लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं| बता दें, उन्होंने साल 2002 में बेटे अरहान को जन्म दिया था.
- मीरा राजपूत कपूर- डैशिंग शाहिद कपूर की खूबसूरत और स्टाइलिश पत्नी मीरा दो बच्चों की मां होने के बाद भी एकदम हॉट एंड फिट नजर आती हैं, उन्होंने बेटी मीशा को साल 2016 में और बेटे ज़ेन को साल 2018 में जन्म दिया था.

- करिश्मा कूपर– अपने ज़माने की मशहूर अभिनेत्री करिश्मा अपनी बहन करीना कपूर खान की ही तरह बॉलीवुड हॉटेस्ट मॉम्स की लिस्ट में शामिल है. उनके भी दो बच्चे हैं. 46 की उम्र में भी करिश्मा कपूर अपने आप को योगा से फिट रखती हैं.
कमेंट करके बताएं अगर आपको लगता है कि कोई और इस लिस्ट में Deserve करता है|