अजीबोगरीब लव स्टोरी: ब्रीफकेस से कर बैठी प्यार, फिर उसके साथ ही कर ली शादी
इस अजीबोगरीब लव स्टोरी के मुताबिक 24 साल की रेन गॉर्डन नर्सरी स्कूल की टीचर हैं, और उन्हें निर्जीव वस्तुओं से प्यार हो जाता है, यहाँ तक की वो निर्जीव वस्तुओं की ओर फिजिकली आकर्षित हो जाती हैं|
अपने ब्रीफकेस गिडिऑन से रेन पहली बार एक दुकान में पांच साल पहले मिलीं. जब वो शॉपिंग करने गई थीं, उस समय वो उस ब्रीफकेस की ओर आकर्षित हो गई थीं|

लोग समझते हैं पागल
कॉलेज टाइम पर भी रेन को कई चीजों की ओर आकर्षण हो जाता था, मगर वो उन चीजों के बारे में किसी से कहती नहीं ,थीं क्योंकि उनके अनुसार, लोग उन्हें पागल समझते हैं|
लेकिन, अब वो लोगों को अपने ब्रीफकेस से प्यार के बारे में बताती हैं, जिससे लोगों में निर्जीव वस्तुओं से प्यार करने की भावना को बल मिले|
रेन के मुताबिक, जब मैं गिडिऑन (ब्रीफकेस) को देखती हूं, तो मेरा दिल एक पल के लिए थम सा जाता है|
लोग मेरी भावनाओं को नहीं समझते. उनको लगता है कि मैं पागल हूं. लेकिन, मैं गिडिऑन के सिल्वर, मिरर रिफलेक्शन से बेइंतहा प्यार करती हूं|
इस साल की शादी
बता दें, ब्रीफकेस को खरीदने के बाद उसको लेकर रेन पढ़ने भी जाती थीं| इसी साल जून में उन्होंने गिडिऑन से शादी कर ली|
उनकी इस अनोखी शादी में परिवार और दोस्त शामिल हुए थे, ये शादी कोई आधिकारिक शादी नहीं थी|
लेकिन, फिलहाल रेन इस बात से खुश हैं, कि उनका रिश्ता गिडिऑन के साथ आगे तो बढ़ ही रहा है, रेन ने बताया, कि वो लगातार 3-4 घंटे रेन से बातें कर सकती हैं|
रेन ने एक इंटरव्यू में अपनी अजीबोगरीब लव स्टोरी के बारे में बताया था, कि दो साल पहले वो एक पुरुष के साथ रिलेशनशिप में थीं, मगर हमारा रिलेशनशिप केवल 2 साल ही चल पाया|
रेन के मुताबिक, जब मुझे ब्रीफकेस और उस आदमी के बीच किसी एक को चुनना था, तो मैंने ब्रीफकेस को चुना…