अरबपति काइली जेनर: 2020 में सबसे अधिक कमाई करने वाली सेलिब्रेटी बनी ये स्टार
अमेरिका की रियलिटी टीवी सुपरस्टार और कॉस्मेटिक बिजनेस टायकून अरबपति काइली जेनर को फोर्ब्स मैगजीन ने 2020 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सेलेब्रिटी घोषित किया है|
काइली की कमाई का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है, कि उनके नीचे मौजूद टॉप चार सेलेब्स की कमाई मिलाकर भी काइली से अधिक नहीं है|
अमेरिकन रैपर केनी वेस्ट, मशहूर टेनिस प्लेयर रोजर फेडरर, पुर्तगाल के सुपरस्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अर्जेंटीना के सुपरस्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी का नाम काइली के बाद है|

दूसरे नंबर पर रैपर कैनी वेस्ट का नाम
अमेरिका के रैपर कैनी वेस्ट का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है, उन्होंने इस साल 170 मिलियन डॉलर्स यानी लगभग साढ़े 12 अरब की कमाई की है|
कैनी इससे पहले तब चर्चा में आए थे, जब उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की घोषणा की थी, हालांकि कुछ दिनों बाद ही उन्होंने अपने फैसले को बदल भी लिया था|
फोर्ब्स की टॉप 10 लिस्ट
साल 2020 में फोर्ब्स की टॉप 10 लिस्ट में इसके अलावा रेसलर और हॉलीवुड एक्टर ड्वेन जॉनसन, ब्राजील के मशहूर फुटबॉलर नेमार, अमेरिकन एक्टर टेलर पेरी और अमेरिका की टीवी पर्सनैलिटी हॉवर्ड स्टेन जैसे सेलेब्स शामिल हैं|
फोर्ब्स और काइली के बीच का विवाद
मालूम हो, कि हाल ही में फोर्ब्स और अरबपति काइली जेनर के बीच एक विवाद भी सामने आया था| बता दे, दरअसल कुछ साल पहले फोर्ब्स ने काइली को वर्ल्ड का सबसे यंग अरबपति का दावा करते हुए एक कवर स्टोरी की थी|
लेकिन फोर्ब्स ने काइली को लेकर इस साल मई के महीने में रिपोर्ट जारी की और कहा था, कि उन्होंने अपनी संपत्ति को लेकर झूठ बोला है, ताकि वे फोर्ब्स के फ्रंट पेज पर आ सके|
गौरतलब है, काइली फोर्ब्स की इस रिपोर्ट से काफी नाखुश नजर आई थीं, और उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए इससे जुड़े कुछ ट्वीट्स भी किए थे|