बिहार: पत्नी के पड़ोसी संग शादी करने के सदमे में पति ने फेसबुक लाइव पर खाया जहर
बिहार के अररिया में हेमंत नाम के शख्स ने सनसनीखेज तरीके से मौत को गले लगा लिया| हेमंत की पत्नी ने पडोसी से शादी कर ली| जिसे वह बर्दाश्त नहीं कर पाया और फेसबुक लाइव के दौरान जहर खा लिया|
बता दें, फेसबुक लाइव पर जहर खाने के दौरान उसने कहा कि मैं हेमंत गुप्ता पूरे होश हवास में बयान देता हूं कि मेरी पत्नी मुन्नी देवी को राकेश साह ने जबरन कब्जा कर कोर्ट मैरिज कर ली है|
हम यह देख नहीं सकते. मैं सुसाइड कर रहा हूं. लेकिन, मेरे मरने के बाद मुझे इंसाफ चाहिए|
फेसबुक लाइव के बाद कुछ लोग हेमंत के घर की ओर दौड़े और पुलिस को सूचना दी| पुलिस के सामने कमरे का दरवाजा तोड़ा गया| हेमंत को कटिहार मेडिकल कॉलेज ले जाया गया परन्तु उसकी मौत हो चुकी थी|
दूसरी तरफ पत्नी और उसका पडोसी पति फरार हो चुके हैं| बिहार पुलिस उनकी तलाश में जुटी है|