बिहार विधानसभा चुनाव: चुनावी सभा के दौरान जब तेजस्वी पर फेंकी गई चप्पल
बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार अपने आखिरी दौर में पहुंच चुका है| ऐसे में हर नेता जनता को लुभाने के लिए जगह-जगह जनसभा करने में जुटे हुए हैं|
इन सभाओं में लोगों की भी अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है| हालांकि, इस भीड़ में सभी समर्थक ही नहीं हैं| बल्कि, वे लोग भी हैं जो किसी खास नेता से अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं|
ऐसा ही एक मामला औरंगाबाद में देखने को मिला, जब मंच पर बैठे तेजस्वी यादव पर एक युवक ने अचानक चप्पल फेंक दी|
दरअसल, वहां कांग्रेस प्रत्याशी राजेश राम के प्रचार के लिए तेजस्वी यादव के लिए चुनावी सभा का आयोजन किया गया था|
उस सभा में भीड़ भी अच्छी-खासी एकत्रित हो गयी थी| लेकिन, चुनावी सभा में उस समय अचानक अफरातफरी मच गई, जब मंच पर मौजूद तेजस्वी यादव पर एक दिव्यांग युवक ने दो बार अपनी चप्पल ही फेंक दी|
पहली बार जब चप्पल फेंकी तो वो उनके बगल से गुजर गई| लेकिन इस से पहले के कोई कुछ समझ पाता उसी साइड से एक और चप्पल तेजस्वी यादव के शरीर पर आ लगी|
बड़ी ही मुश्किल के बाद उस दिव्यांग युवक को किसी तरह शांत कराया जा सका| नेता तेजस्वी यादव ने भी इस चप्पल कांड को लेकर कुछ नहीं कहा और भाषण देकर वहां से निकल लिए|
बता दें, बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए अकेले औरंगाबाद जिले में तेजस्वी यादव की तीन सभाएं सभाएं शामिल हैं|
जिसमें औरंगाबाद के कुटुम्बा विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी और पिछली बार के विधायक राजेश राम खड़े हैं|