इस टास्क की वजह से सोशल मीडिया पर पर उठ रही है बिग बॅास बॉयकॉट करने की मांग
अभी हाल ही में बिगबॉस १४ का आगाज हुआ है| बिग बॅास के धमाकेदार आगाज के साथ अब बिग बॅास बॉयकॉट करने की मांग उठ रही है| वैसे तो बिग बॉस को लड़ाई- झगडे के लिए जाना जाता है| लेकिन अब की बार एक टास्क के मामले ने तूल पकड़ लिया है
दअरसल, इस बार के शो में शुरू से ही बोल्डनेस की सारी हदे पार कर दी गई हैं| शो में एक नया टास्क ऐड किया है| शो में इस टास्क के दौरान घर में जितनी भी महिला कंटेस्टेंट्स होंगी| उन्हें नोमिनेशन से बचने के लिए सीनियर कंटेस्टेंट् को अपने डांस से रिझाना पड़ेगा| जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर इस शो के बॉटकॉट की मांग उठ खड़ी हुई है|

इस टास्क पर है एतराज़
दरअसल, शो के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो सामने आया था| जिसमे बिग बॉस ने लड़कियों को इम्यूनिटी पाने का एक मौका दिया|
इस टास्क में लड़कियों को सीनियर कंटेस्टेंट् सिद्धार्थ शुक्ला से अपनी बॉडी पर टैटू बनवाना था और उन्हें इंप्रेस करना था ताकि सिद्धार्थ उन्हें एलिमिनेशन से बचा सके|
ऐसा ही प्रोमो में भी दिखाया गया कि पवित्रा पुनिया, रुबीना दिलैक, जैस्मिन भसीन, निक्की तंबोली बाइक पर बैठे सिद्धार्थ शुक्ला संग रेन डांस कर रही हैं| अपनी अदाओं से सिद्धार्थ को रिझाती हुई नजर आ रही हैं|
वैसे तो ये प्रोमो फ़िल्मी सीन की तरह फिल्माया गया है| लेकिन अब सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस पर आपत्ति दर्ज़ करवाई है| यहाँ तक की शो को गंदा और बेकार भी बता दिया है|
ट्विटर पर लोग बिग बॉस 14 को बंद करने की भी मांग कर रहे हैं.| इसके साथ हैशटैग बिग बॅास बॉयकॉट ट्रेंड कर रहा है|
कई लोगों को मानना है कि पिछले सीजन में इस शो में हिंसा को दर्शाया गया था| तो वहीं इस बार वल्गैरिटी को दिखाया जा रहा है जो हमारे संस्कारों के बिलकुल विपरीत है|