भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी अपने पंजाबी बॉयफ्रेंड संग जल्द करेंगी शादी
भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी जल्द ही इस पंजाबी गबरू की दुल्हन बनने जा रही हैं|
दरअसल, हाल ही में उन्होंने इंडिया टुडे से बातचीत में अपनी शादी को लेकर खुलकर बात की, और अपने सपनो के राजकुमार के बारे में भी बताया है|
रानी के मुताबिक, मुझसे अक्सर मेरे फैन्स ये पूछा करते थे, कि रानी जी आप शादी कब करोगी, और बहुत सारे लोग गूगल पर सर्च करते थे, कि मेरी शादी हुई है या नहीं हुई, तो मैं ये बताना चाहती हूं कि हां मैं प्यार में हूं और अब मैं बहुत जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हूं|
रानी की लव स्टोरी
रानी कहती हैं- ‘मैं महाराष्ट्र की रहने वाली हूं और मनदीप बामरा पंजाब से हैं, और आमतौर पर जैसा हर लव स्टोरी में होता है, शादी से घरवालों को राजी करवाना पड़ता है, तो अभी हमें भी थोड़ा सा वक्त और लगने वाला है’| क्योंकि, ‘मैं अपनी शादी को लव मैरेज नहीं अरेंज मैरेज का नाम देना चाहती हूं|.
मनदीप के बारे में बात करते हुए रानी चटर्जी कहती हैं- ‘हम लगभग 3 सालों से एक दूसरे को जानते हैं, और जैसे जैसे हम एक दूसरे को जानने लगे, तो हमने सोचा कि क्यों ना अब इस दोस्ती तो शादी में बदल दिया जाए’|
गौरतलब है, कि हाल ही में वैलेंटाइन्स डे के मौके पर रानी चटर्जी ने बॉयफ्रेंड मनदीप बामरा संग अपनी रोमांटिक फोटो शेयर की, और उन्होंने फोटो साझा कर लिखा था- ‘चलो आगे बढ़ें. इस कहानी की शुरुआत करें’|
अब इस वार्ता से भी उनके फैंस अंदाजा लगा सकते हैं, कि रानी अपनी शादी की कहानी को आगे बढ़ाने की बात कर रही थीं|