भारत बायोटेक ने मांगी स्वदेशी वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंज़ूरी
खबर है कि, सोमवार को भारत बायोटेक ने अपनी कोविड वैक्सीन ‘कोवैक्सिन’ के इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया में आवेदन किया है| बता दें, कि इस वैक्सीन को देश में ही विकसित किया गया है|
समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से खबर है, कि एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया, “भारत बायोटेक ने डीसीजीआई से अपनी स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सिन के इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति के लिए आवेदन किया है.”
मालूम हो, भारत बायोटेक तीसरी दवा कंपनी है, जिसने अपनी वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति मांगी है.
जानकारी के लिए बता दें, इससे पहले सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया ने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और एस्ट्राज़ेनेका की ओर से विकसित की गई वैक्सीन के ऐसे ही इस्तेमाल के लिए अनुमति मांगी थी|
अभी तक फाइज़र इंडिया की पैरेंट कंपनी फाइज़र को पहले ही ब्रिटेन में इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति मिल चुकी है|